अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
क्या आप भी अपने ब्लॉग को लेकर परेशांन है आपने सब कुछ कर लिया पर आपका ब्लॉग का ट्रैफिक नहीं बढ़ रहा है तो टेंशन बिलकुल भी नहीं करे क्योकि आज हम आपको बताएँगे किसी भी वेबसाइटयाब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाते है तो चलिए स्टार्ट करते है।
Website या ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना बहुत ही जरुरी है क्योकि बिना ट्रैफिक के साइट या कोई भी ब्लॉग एक कचरे के समान है। जब आपको उस ब्लॉग से कमाई होगा तभी आप उस ब्लॉग पे काम कर पाओगे और तब आपका मन भी उस ब्लॉग पे लगा रहेगा, अन्यथा आपका उस ब्लॉग पे काम करने का कोई फायदा नहीं है।
वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने के टिप्स
- Write Unique Content (लिखेयूनिककंटेंट)
जब तक आप ब्लॉग पर खुद का यूनिक कंटेंट लिखकर नहीं पब्लिश करोगे , तब तक ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना या बढ़ाना नामुमकिन है। आपको असली कंटेंट डालना है तभी यूजर आपके ब्लॉग पर कुछ समय रुकेगा जब आपके द्वारा लिखा हुआ कंटेंट उसको पसंद आएगा वरना किसी और के साइट पर चला जायेगा, क्योकि गूगल पर और भी वेबसाइट और ब्लॉग अवेलेबल है जो आपसे अच्छा कंटेंट पब्लिश करते है।
जानिए डिजिटल मार्केटिंग का लेटेस्ट ट्रेंड
गूगल का अल्गोरिथम भी ऐसा ही है की जिसका कंटेंट यूनिक और SEO से ऑप्टिमाइज़ होगा उसका ही वेबसाइट या पोस्ट ऊपर में रैंक करेगा। तो अगर आप भी अपने ब्लॉग को या ब्लॉग पोस्ट को ऊपर रैंक करवाना चाहते है , तो आपको भी अच्छा साफ़ सुथरा और यूनिक कंटेंट लिखना होगा।
- Keyword Research (कीवर्ड रिसर्च)
असलीकंटेंट के बाद अब बात आती है कीवर्डरिसर्चकीये SEO का सबसे पहला और मेन तरीका है अपनी साइट पे भर भर के ट्रैफिक लाने का , आप कितना भी अच्छा कंटेंट अपनी साइट पे अपलोड करदो लेकिन जब तक आप सही कीवर्डकाप्रयोगनहींकरोगे जबतक आपकी ब्लॉग पे ट्रैफिक नहीं बढ़ने वाला है।
आप कितना भी मेहनत करके अपनी साइट पर काम करलो या कितनी भी लम्बी पोस्ट लिखदो बिना कीवर्ड रिसर्च के वो किसी भी काम की नहीं है। गूगल उसको रैंक में लाएगा ही नहीं जबतक आप कीवर्ड रिसर्च करके पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करके नहीं लिखते हो।
जानिए रेडियो vs इंटनेट एड्स - कौन है बेहतर
- Blog Speed (वेबसाइट लोडिंग टाइम)
किसी भी साइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक न बढ़ने का ये सबसे बढ़ा कारण है। आप अपने ब्लॉग का लोड टाइम चेक कर सकते है। वेबसाइट लोड टाइम चेक करने के लिए गूगल पर बहुत सारी साइट मौजूद है जिनके द्वारा आप अपने ब्लॉग का लोड टाइम चेक कर सकते हो। वेबसाइट खुलने का समय कम से कम होना चाहिए तभी यूजर आपके साइट पर विजिट कर पायेगा वरना किसी और के ब्लॉग पर चला जायेगा। अगर आपकी वेबसाइट जल्दी नहीं खुलेगी
- Long Tail Keywords (लॉन्ग टेल कीवर्ड)
Long Tail Keywords सर्च इंजन को आपके पोस्ट के कॉन्टेंट को समझने में बहुत मदद करता है। 3 से अधिक शब्दो से बने कीवर्ड को लॉन्ग टेल कीवर्ड कहते है। इन कीवर्ड का गूगल से आपकी साइट तक ट्रैफिक भेजने में अहम् भूमिका होती है। मान लीजिये अभी मुझे इंटरनेट पर “Website Par Traffic Kaise Laye in Hindi” से समबंधित आर्टिकल या पोस्ट की खोज हैं!
तो मैं इंटरनेट पर केवल Website Traffic लिखकर सर्च नहीं करूंगा। क्योकि इतना गूगल के समझ में सही नहीं आएगा और गूगल या कोई और सर्चइंजनबहुतसारेरिजल्टदिखायेगा इसलिए मुझे गूगल पर वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ये ही लिखकर सर्च करना पड़ेगा तब गूगल उससे रिलेटेडपोस्टकोसर्चमेंलाएगा।
- Use SEO Friendly URL ( SEO फ़िरेन्डली यूआरएल)
ये भी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अच्छा और उचित उपाय है Seo Friendly URL गूगल को समझने में मदद करता है, की पोस्ट के अंदर क्या लिखा हुआ है या किस्से रिलेटेड जानकारी समझायी गयी है। मैं आपको बताना चाहूंगा की आप हमेशाअपने URL कोछोटाहीप्रयोगकरे। और साथ ही साथ आपके ब्लॉग पोस्ट का URL SEO फ्रेंडली भी हो जिस कीवर्ड को आप टारगेट कर रहे हो उसको हमेशा URL मेंयूज़करे।
- Attractive Meta Description (मेटा डिस्क्रिप्शन)
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप शायद ये अच्छे से जानते होंगे , की मेटाडिस्क्रिप्शन SEO में तो इतना सहायक नहीं है लेकिन यूजर को आपके ब्लॉग तक लाने में सहायता करता है। जब भी कोई यूजरकुछसर्च करता है इंटरनेट पर तब ,
जो शब्द हम मेटाडिस्क्रिप्शन में लिखते है वो हमारे टाइटल ( जो हम सर्च करते है ) उसके बिलकुल नीचे दिखाई देता है जिसको पढ़कर ही यूजर समझ लेता है की पोस्ट में क्या लिखा व् समझाया गया है। तो आपको भी थोड़ा अच्छा मेटा डिस्क्रिप्शन यूज़ करना है जिससे यूजरअट्रैक्टहोसके।
कैसे करे अपने बिज़नेस को प्रमोट ऑनलाइन जानने क लिए क्लिक करे
- Social Media (सोशल मीडिया)
आपने अक्सर सुना होगा की सोशल मीडिया में बहुत ताकत होती है , सोशल मीडिया के द्वारा घंटो में कोई भी चीज़ या वीडियो वायरल की जा सकती है। आपको भी अपने ब्लॉग को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करना पड़ेगा और उस पर अपना कंटेंट या पोस्ट शेयर करना होगा। इससे कम समय के लिए ही सही लेकिन आपकी ब्लॉग पे व्यूज और विजिटर आएंगे जरूर। अगर आप सोशल मीडिया मार्केटिंग की सर्विसेज लेना चाहते है तो करे हमे कॉल - 7290002168
तो दोस्तों हम आशा करते है ये पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगी।अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंदआयी हो तो इसको शेयर करना न भूले और कमें टकरके कमेंटबॉक्स में बताये आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।